Followers

Friday, 30 November 2012

सृष्टि -लीला

 11 May 2012 at 21:14 ·
राधा मंजुल मधुमयी ,मधुसूदन घनश्याम ,
लीला करते सृष्टिमय,रचें दृश्य अविराम !

Thursday, 29 November 2012

  राधा का प्रासाद है निखिल विश्व मई सृष्टि,
उनकी करूणा  मात्र से मिलती  दिव्य दृष्टि !












देह राधा है ..हैं माधव आत्मा
सृष्टि उनकी हैं अनोखी कामना..

संत कृपा

प्रेम  प्रसादी संत की जीवन की   उपलब्धि ..
बरसे सब पर अनुग्रह व्यर्थ न जाए अवधि ....

Friday, 18 May 2012
मिटटी मैं हूँ ,स्व भी मैं हूँ ..
प्रकृति मैं .. पुरुष भी मैं हूँ ..
रहा अकेला युगों युगों तक,
उर ने चाहा खेल करूं कुछ ..
रच डाले ब्रहमांड अनेकों .
मानव, दानव, जल-चर, नभचर ..
खेलूं सब से जब तक चाहूँ .
नैन मूंद सब मुझ में पाऊँ ..
वृंदा मेरी आत्मा मन  वृन्दावन धाम ..नित्य रचाऊं रास  मैं जग से कैसा काम ?
16.11.12
न अछूता तार हैं तू ...न ही अश्रुधार ..
तार मेरा,स्वर तू मेरा अश्रु अपना प्यार ..
8.11.12





Photo: Greetings for the day Dear Fifi . Nameshkar and Pranam!!! Thank you for being in touch - I like all your quotes and pictures , have a great time :) always .Thank you for being my friend, with lots of love and best regards. ♥
श्याम  बिना  राधा  के  आधा....सारी  सृष्टि  उनका गाँव
जीवन  वे  हैं पालक वे  हैं .हम  तो  केवल  उनकी  छाँव
29.10.12
Friday, 7 September 2012
प्रकृति कहाँ तू परे श्याम से
श्वेत श्याम सब  तेरे अंग ..
मान ह्रदय हूँ तेरा, तुझ में
रास   रचा न ,  मेरे    संग ....

prarthna

 4 September 2012 at 16:44 ·
बांसुरी  हूँ कृष्ण की मुझ को चुरालो राधिके
मायामय के जाल से मुझको छुडा लो राधिके
मैं बहुत बाजी अधर पर कृष्ण काले चोर के
अब छुपालो स्नेह के पट में दुलारी राधिके ... !

i am the flute of lord krishn, steal me away,
save me from the trap of illusionist,radhike!
long have i echoed on the lips of this dark thief,
hide me in your lap now O my mother radhike!
Friday, 25 May 2012
ईश्वर  आनंद कंद  हैं प्रकृति गुणों की खान
उनकी करुना से मिले हरी भक्ति और ज्ञान !