सृष्टि के है
मूल में आधेय-
आधार .
प्रकृति के पीछे
पुरुष. पुरुष -प्रकृति आधार
फल आधारित पुष्प पर,
पल्लव पुष्प आधार .
पल्लव आश्रित शाख पर,तना शाख
आधार.
मूल आधार
स्कंध की,बीज
वृक्ष आधार .
बीज आधारित भूमि पर
. भूमि परिक्रमा बाध्य .
करती पथ पर
ही गमन ,सूर्य
देव आराध्य .
ढूध-धवलता न पृथक,
न अग्नि से
ताप
जल -रस;प्रकृति
-गंधमय,वायु सहित
है भाप.
राधा -माधव एक
हैं एक तत्व
दो नाम .
न शासक न
शासिता प्रेम बहे निष्काम
.
आत्मा शाश्वत तत्व है
,रूप व्यक्त आधार.
नारी -नर दो
बिम्ब हैं दोनों
सृजन आधार .20.6.10
No comments:
Post a Comment